बिजनौर, मार्च 4 -- मैरिटा पब्लिक स्कूल में मानसिक तनाव के कारण व निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली से पधारे माइंड हेल्थ केयर विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष अरोड़ा ,मिस्टर राहुल अरोड़ा व पूनम सिंह के स्वागत व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित से किया गया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया। मनीष अरोड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व समस्त विद्यालय परिवार को मानसिक तनाव के कारण को उदाहरण व प्रयोग के माध्यम से अवगत कराया तथा तनाव से मुक्त रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी। माइंड हेल्थ केयर एक्सपर्ट मनीष अरोड़ा ने विद्यार्थियों को मोबाइल का प्रयोग फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के लिए न करने की सलाह दी। उन्होंने आध्यात्मिक योग व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी । डॉक्टर मनीष अरोड़ा ने मानसिक तना...