वाराणसी, नवम्बर 23 -- चौबेपुर (वाराणसी), संवाद उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में कल से आरंभ हो रहे विहंगम योग के 102वें वर्षिकोत्सव का उल्लासपूर्ण वातावरण बन चुका है। यहां 25 और 26 नवंबर को समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव आयोजित है। हजारों की संख्या में अनुयायी इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए पहुंचने लगे हैं। उनके जुटान के मद्देनजर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हवन कुंड तैयार हैं। टेंट आदि लगाए जा चुके हैं। अनुयायी पहुंचने भी लगे हैं। कार्यक्रम का आरंभ 25 को सुबह 7 बजे 'अ' अंकित ध्वज के आरोहण से होगा। इस दौरान संत प्रवर विज्ञान देव महाराज श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद आसन, प्राणायाम एवं ध्यान सत्र आयोजित होगा। दिन में 2 बजे से विहंगम योग की क्रियात्मक ज्ञान का उपदेश नए जिज्ञासुओं को दिया जाएगा। शाम 4 बजे से सांस्कृतिक एवं भक्ति...