मुंगेर, सितम्बर 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा में पितृ पक्ष के दौरान पितरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रम और योगान्‍जलि आयोजित किया गया। जिसमें पूर्वजों के जीवन और शिक्षा को याद करते हुए ब्रह्मा भोजन और ध्यान सत्र आयोजित किया गया। केंद्र संचालक ब्रह्माकुमारी स्नेहा दीदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आध्यात्मिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए पितृों को याद किया गया। स्नेहा दीदी ने कहा कि हमारे पूर्वज जो इस धरती पर अपना-अपना दायित्व निभा कर गए हैं। उन्होंने हमें श्रेष्ठ बनने की व्यावहारिक रूप में...