हरदोई, नवम्बर 3 -- संडीला। नगर में आयोजित झाड़ी शाह बाबा सालाना उर्स मेला का सोमवार को आध्यात्मिक माहौल और सामाजिक सौहार्द के साथ समापन हुआ। दस दिनों तक चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने सूफी परंपरा, भक्ति और एकता का संदेश ग्रहण किया। मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. हैदर अब्बास चाँद राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया सिया मुस्लिम महासभा ने दरगाह पर चादर पेश की। मेला अध्यक्ष शाहनवाज आलम और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अमील शम्सी ने कहा कि झाड़ी शाह बाबा का उर्स केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। रात को दरगाह परिसर में आयोजित कव्वाली कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल अनीस नवाब ने अपनी सुरीली आवाज़ से समा बांध दिया। उनकी कव्...