पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया। जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच पूर्णिया ने होली पर विचारगोष्ठी का आयोजन मरंगा के बियाडा क्षेत्र के बाबा सोखा एंटरप्राइजेज के प्रांगण में किया। जगतगुरु शंकराचार्य विचार मंच पूर्णिया के जिला संयोजक किशोर मृणाल अमित ने होली के विकृत स्वरूप पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि होली विशुद्ध ही आध्यात्मिक दृष्टिकोण से मनाने वाला पर्व है। आजादी के कुछ कालखंड तक होली अपने मूल स्वरूप के साथ मनाया जाता रहा, लेकिन 70 के दशक के बाद होली मनाने के स्वरूप में विकृति आने लगी जिसमे भारतीय सिनेमा का हाथ प्रमुख है। होली के त्योहार पर आजकल बाजारवाद भारी हो गया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक रीति रिवाजों के मुताबिक ही होली का त्योहार मनाना चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...