सिमडेगा, दिसम्बर 28 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सामटोली चर्च परिसर में रविवार को जुबली वर्ष के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन की गई। जिसकी अगुवाई धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने की। मिस्सा में फ़ा शैलेश केरकेट्टा, रेक्टर फ़ा पियूस खलखो, विजी सह पल्ली पुरोहित फ़ा इग्नासियुस टेटे, फ़ा एडमन बाड़ा, फ़ा सुनील सुरीन, फ़ा प्रदीप केरकेट्टा, फ़ा नीलम राकेश मिंज सहित कई पुरोहितों ने बिशप का सहयोग किया। मौके पर बिशप विंसेंट बरवा ने जुबिली वर्ष के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जुबिली वर्ष आत्ममंथन, पश्चाताप और आध्यात्मिक नवीनीकरण का अवसर है। उन्होंने कहा कि यह वर्ष हमें ईश्वर की असीम कृपा को महसूस करने और अपने जीवन को उसके वचनों के अनुरूप ढालने का संदेश देता है। बिशप ने कहा कि जुब...