सहरसा, जून 25 -- सहरसा, निज संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित शांति अनुभूति भवन में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 60वां पुण्य स्मृति दिवस आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके स्नेहा बहन ने कहा मातेश्वरीजी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि और प्रतिभावान थीं। उन्होंने परमात्मा द्वारा दी गई शिक्षा को सुनते ही कर्म में लाया। मात्र 16 वर्ष की आयु में आध्यात्मिक शक्ति के द्वारा मानवता की सेवा के पथ को उस समय चुना, जब नारियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती थी। उन्होंने अपनी त्याग, तपस्या और सेवा से समस्त मानव समुदाय को जीवनमुक्ति की राह दिखाई उनकी वरदानी दृष्टि से अनेकों की कमी-कमज़ोरियाँ सदा-सदा के लिए समाप्त हो जातीं। आज उनके पदचिन्हों ...