गोरखपुर, फरवरी 22 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में एनएसएस के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन व्याख्यान के आयोजन के साथ ही सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि डीडीयू के केमिस्ट्री के प्रो. निखिल कांत शुक्ल ने कहा कि युवाओं की आध्यात्मिक चेतना से ही सशक्त भारत का निर्माण होगा। आध्यात्मिक चेतना का मूल अर्थ है स्वयं को जानना, स्वयं को जागृत करना। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. अनल सिंह, नागरिक सुरक्षा के वेद प्रकाश सिंह, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. रविंद्र नाथ शुक्ल, डॉ. शोभित श्रीवास्तव, डॉ. विकास यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...