मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा साहू पोखर शिव मंदिर परिसर में आयोजित आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी में रविवार को उपमहापौर डॉ. मोनालिसा एवं डॉ. नवीन कुमार पहुंचे। उन्होंने चित्रों को देखा और संस्था के प्रयास की सराहना की। कहा कि वर्तमान में मन की शांति तनाव मुक्त जीवन स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक दोनों दृष्टि से ध्यान जीवनशैली के लिए अति आवश्यक है। ऐसे में श्रेष्ठ चरित्र का निर्माण सकारात्मक चिंतन एवं राजयोग ध्यान से वर्तमान समय की भाग-दौड़ में हम खुद को मानसिक रूप से सहज, शांत और सशक्त रख सकते हैं। मौके पर बीके भास्कर, सिमरन, पूनम, संगीता, संजय, शोभाकांत, जनकराज समेत शहर के कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...