लखीसराय, मई 15 -- चानन, निज संवाददाता। आर्ट ऑफ लिविंग शाखा कार्यालय चुरामन बीघा में प्रशिक्षक रघुवीर मंडल की अध्यक्षता में आध्यात्मिक गुरू रविशंकर जी महाराज का 69वां जन्मोत्सव उत्सवी माहौल में मंगलवार की रात मनाया गया। गुरूजी के अनुयायियों द्वारा जन्मदिन केक काटकर सागर में एक लहर उठा तेरे नाम का भजन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद चर्चित गायक नरेश भारती द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तूति दी गई। रचा है सृष्टि जिस प्रभू ने उन्हीं ने सृष्टि चला रहा है भजन पर जमकर ताली बजाई गई। भजन कार्यक्रम शुरू होने से पहले बांके बिहारी शर्मा, श्यामदेव चौरसिया, सुमित्रा देवी, रविराज कुमार, प्रशिक्षक रघुवीर मंडल, रंधीर मंडल, धर्मेन्द्र कुमार सहित दर्जनाओं ने कहा कि पूज्य गूरू रवि शंकर जी का लक्ष्य दुनिया में शांति कायम करना ...