खगडि़या, फरवरी 14 -- खगड़िया। नगर संवाददाता शहर स्थित गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन के सभागार में गुरुवार को वैश्विक मानवतावादी आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के नौ मार्च को खगड़िया आगमन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद के वर्तमान,पूर्व जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजनों की बैठक की गई। जिसमें अपने अध्यक्षीय संबोधन में नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि पूज्य गुरुदेव का आगमन खगड़िया जिलावासी के शारीरिक मानसिक एवं आर्थिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह कार्यक्रम नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हो रहा है। इसलिए नगर परिषद खगड़िया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर तरह से सहयोग करने के लिए कृत संकल्पित है। वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं है। इसलिए हम खगड़ियावासी अपन...