मिर्जापुर, मार्च 1 -- मिर्जापुर,संवाददाता। विंध्याचल में आर्ट वर्क गैलरी तैयार की जा रही है। साथ ही इको-टूरिज्म और आधुनिक सुविधाओं का समावेश पर्यटन अनुभव को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला है। विन्ध्याचल मंडल के पर्यटन को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पथरहिया स्थित आयुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न पर्यटन स्थलों पर चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का आंकलन किया गया और कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मां विन्ध्यवासिनी देवी से जुड़ी पौराणिक कथाओं की आर्ट वर्क गैलरी की समीक्षा की गई। इस गैलरी में कुल 30 मूर्तियों की स्थापना की जानी है, जिनमें से 20 मूर्तियों का चयन हो चुका है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 20 मूर्तियां स...