एटा, दिसम्बर 25 -- भारतीय संस्कृति और आस्था की प्रतीक मां तुलसी के सम्मान में गुरुवार को जनपद भर में तुलसी पूजन दिवस पूरी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तुलसी पूजन के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों और सामाजिक केंद्रों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं सत्संग हुआ तो कहीं श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सामूहिक पूजन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने तुलसी के पौधे के समीप दीप प्रज्वलित किए और परिक्रमा की। जय-जय तुलसी माता के भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। शहर के मोहल्ला श्रृंगार नगर, प्रेम नगर, ठंडी सड़क और जीटी रोड स्थित कॉलोनियों में महिलाओं ने अपने घरों के आंगन और छतों पर लगी तुलसी को जल अर्पित कर रोली, अक्षत और पुष्प चढ़ाए। महिलाओं ने तुलसी की आरती उतारी। औषधीय गुणों का हुआ गु...