लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ, संवाददाता। एलयू में काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल और हैप्पी थिंकिंग लैबोरेटरी की ओर से अध्यात्म, विज्ञान एवं युवा शक्ति पर संवाद सत्र का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. पवन सिन्हा गुरुजी ने अध्यात्म और विज्ञान को एक ही बताया। कहा कि आध्यात्मिकता अपने को अपने से ऊपर उठाने का साधन है। युवाओं को सुखद और सफल जीवन जीने के लिए सोशल मीडिया और स्मार्टफोन से दूर हटकर ध्यान पर फोकस करना चाहिए। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक राय ने की। कहा कि ऐसे संवाद का आयोजन युवाओं को सही दिशा निर्देश और जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कारगर साबित होते हैं। प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा, प्रो. एम. प्रियदर्शिनी, डॉ. वैशाली सक्सेना समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...