नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- बनारसी सिल्क साड़ियों का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता, ट्रेडिशनल लुक के लिए इनसे बेहतर और कुछ भी नहीं। वेडिंग सीजन चल रहा है, आप सभी को कई शादियां अटेंड करनी होगी। अब वहीं पुरानी सादी भला कितनी बार रिपीट कि जाए, पर बार बार नई साड़ियों पर अधिक खर्च करने का भी कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 80% तक ऑफ पर मिलने वाली बनारसी सिल्क साड़ियों की वैरायटी। 2000 की साड़ी आप केवल 600 से 700 रुपए में खरीद सकती हैं। वहीं गिफ्टिंग के हिसाब से भी इन्हें खरीदा जा सकता है। तो इंतजार कैसा बड़ी बचत के साथ इन्हें आज ही ऑर्डर करें। बनारसी सिल्क फैब्रिक से तैयार ये खूबसूरत साड़ी आप सभी को खूब पसंद आएगी, वहीं ये बजट फ्रेंडली भी है। इसकी फैब्रिक क्वालिटी से लेकर इसका डिजाइन सभी प्रीमियम हैं, ये आपको काफी पसंद आएंगे। इस...