नई दिल्ली, जून 4 -- Pakistan News: हाल ही में जंग के मैदान में भारत से पटखनी खाने वाला पाकिस्तान भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तानी कैबिनेट के एक मंत्री ने देश की आर्थिक तंगी को लेकर शहबाज सरकार की पोल खोली है। देश के विकास कार्यों के मंत्री एहसान इकबाल ने बताया है कि इस तंगी की वजह से पाकिस्तान सरकार ने हजार अरब PKR से ज्यादा की विकास परियोजनाओं को रद्द कर दिया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया है कि पाकिस्तान के बजट का अधिकतर हिस्सा कहां जा रहा है। इस सप्ताह पाकिस्तान में हुई एक मीटिंग में एहसान इकबाल ने बजट से जुड़ी जानकारियां दी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सामाजिक क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण कम से कम 118 परियोजनाओं को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा लोन चुकाने में ही चला जाएगा।...