नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मल्टीबैगर कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 19 पर्सेंट से अधिक टूटकर 473.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को इंट्राडे में 23 पर्सेंट लुढ़क गए थे। पिछले पांच दिन में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे और पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस में कटौती के बाद पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में यह गिरावट देखने को मिली है। इस साल आधे से ज्यादा टूट गया यह शेयरपीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर इस साल आधे से ज्यादा टूट गए हैं। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 1022.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 अगस्त 2025 को 473.2...