लखनऊ, जुलाई 27 -- आरओ-एआरओ परीक्षा रविवार को लखनऊ जिले के कुल 129 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से हुई। अपेक्षा के विपरीत 48.8% अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। 51.2% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिलाधिकारी विशाख जी ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार के साथ कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे से लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से निरीक्षण शुरू हुआ। न्यू कैंपस और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, अलीगंज स्थित केंद्रों का भी गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने केंद्रों पर प्रवेश प्रक्रिया, निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, प...