नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- क्या आपको भी कश्मीरी स्टाइल कुर्तियां पसंद हैं, तो आज हम लेकर आए हैं कश्मीरी कुर्ती के कुछ बेस्ट विकल्प, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें। कश्मीरी कुर्तों को इसकी फैब्रिक और एंब्रॉयडरी के लिए जाना जाता है। ये देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं, और एक सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट करने में आपकी मदद करते हैं। ऑफिस जाना हो या कॉलेज चाहे इन्हें आउटिंग पर करी करना हो आप इसे अपने अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। तो ज्यादा न सोचे आकर्षक डिस्काउंटेड प्राइस पर ये बजट फ्रेंडली कुर्तियां आज ही ऑर्डर करें। QAZMI ब्रांड के इस पीले रंग के कॉटन कुर्ती पर धागे का वर्क किया गया है। इसपर की गई एंब्रॉयडरी इसके लुक में चार चांद लगा रही है। इनकी फैब्रिक भी बेहद हल्की और मुलायम है, आप इन्हें किसी भी तरह से स्टाइल कर सकती हैं। विशेष रूप से बैगी जींस...