मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- यूपी पीसीएस के विभिन्न पदों के लिए जिले के 16 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा के लिए 6821 परीक्षार्थियों को बुलाया गया था। इसके सापेक्ष 3250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से पहले ही मैदान छोड़ दिया। डीएम, एसपी के अलावा सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर अधिकारियों ने परीक्षा पर नजर रखी। पूरे दिन अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर जमे रहे। दूसरी पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा शुरू होते ही केंद्रों पर तैनात सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने निगरानी शुरू करा दी। राजकीय इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 196, डीएवी इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 185, ...