कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- जिले के सात केंद्रों पर रविवार को दो पालियों में पीसीएस परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2688 अभ्यर्थियों के सापेक्ष आधे से अधिक शामिल नहीं हुए। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने भरवारी स्थित नेशनल इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार को जिले में बनाए गए सात केंद्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखी थी। परीक्षा निर्धारित समय पर ठीक साढ़े नौ बजे सुबह सातों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों ने शुरू कराया। परीक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार पहली पाली में नेशनल इंटर कालेज भरवारी पहुंचे। यहां पर उन्होंने आयोग के निर्देशों का अनुपालन होते ...