प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) के 230 पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 58 केंद्रों पर सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में आयोजित की गई। ईओ/एओ के 156 और एपीएफसी के 74 पदों के लिए प्रयागराज में पंजीकृत 22831 अभ्यर्थियों में से 47.44 प्रतिशत उपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे आशीष तिवारी, करन कुशवाहा और अनुराग मौर्य आदि का कहना था कि प्रश्नपत्र औसत स्तर का था। एकाउंटिंग के प्रश्न लंबे और औसत, अर्थशास्त्र के सामान्य, कंप्यूटर के आसान जबकि गणित के प्रश्न कठिन थे। सामान्य अध्ययन के प्रश्न अच्छे और लेबर लॉ के सवाल औसत थे। सामान्य अ...