प्रयागराज, सितम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023 के तहत उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में 14 प्रकार के प्रशिक्षक के 46 पदों पर भर्ती के लिए 21 और 22 सितंबर को लखनऊ में परीक्षा कराई गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रशिक्षक (खादी, कम्बल, अखाद्य तेल एवं साबुन, माचिस एवं अगरबत्ती, लोहारी/बढ़ईगिरी, चर्म) के लिए 21 सितंबर को सात केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 3610 अभ्यर्थियों में से लगभग 36 प्रतिशत उपस्थित रहे। प्रशिक्षक (बांस और बेंत, मधुमक्खी पालन, कुम्हारी, हस्तनिर्मित कागज, खाद्य संरक्षण, रेशा, ग्रामीण तेल, अनाज फसल और दाल प्रसंस्करण) के लिए सोमवार को दो केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 939 अभ्यर्थियों में से लगभग 46 प्रतिशत उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...