गिरडीह, मई 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पिछले चार दिनों से आधे शहर को ब्लैक आउट रहना पड़ रहा है। इस कारण लोग आक्रोशित हैं। गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को बिजली नहीं मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी अघोषित कटौती लोगों के आक्रोश को बढ़ा रही है। यह हालत शहर के फीडर नंबर 3 और 4 में व्याप्त है। हालांकि शुक्रवार को दिनभर दोनों फीडरों में बिजली बहाल रही। इसके पूर्व लगातार चार दिनों तक इन फीडरों में बिजली पूरे दिन गायब रही। जिस कारण बिजली व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी नुकसान उठाना पड़ा। बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा असर पेयजल पर रहा। कई इलाकों में पानी जुटाने की परेशानी बढ़ी रही। इधर पूरे दिन बिजली कटौती पर विभाग का कहना है कि कल्याणडीह पचंबा से टावर चौक तक बन रहे फोरलेन को लेकर ट्रांसफार्मर और पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। इ...