सहारनपुर, मई 22 -- महानगर में प्रचंड गर्मी के बीच 20 से अधिक कॉलोनियों और देहात क्षेत्रों के कई गांवों की बिजली 15 घंटे से अधिक समय तक गुल रही, जिससे करीब दो लाख की आबादी ने मुसीबत झेली है। लोगों ने गर्मी में रात जागकर गुजारी। कई जगहों पर फाल्ट होने की वजह से बिजली गुल रही तो कई जगहों पर विद्युत निगम को फाल्ट होने की आशंका के चलते सप्लाई बंद करनी पड़ी। गर्मी के बीच लोग पानी की किल्लत से भी जूझते नजर आए। मंगलवार की दोपहर महानगर में बिजली की कटौती से दालमंडी पुल, खुमरान पुल, बड़तला यादगार, छिपियान, मीरकोट, दीनानाथ बाजार, गोरी शंकर बाजार, मटिया महल, खाताखेड़ी, गोलकोठी, कलसिया रोड, खानआलमपुरा, रामनगर पठानपुरा सहित 20 से अधिक कॉलोनियों की बिजली गुल हो गई। कटौती बुधवार सुबह छह बजे तक रही। करीब 15 घंटे नागरिकों ने भारी मुसीबत झेली है। बिजली कटौत...