मुजफ्फर नगर, मई 16 -- नगर पालिका की खराब व्यवस्था के कारण भीषण गर्मी में पानी को लेकर आधे शहर में त्राहि-त्राहि मच गई। पानी का प्रेशर कम होने के कारण अधिकांश मोहल्लों में सुबह पानी नहीं पहुंच पाया। उधर मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी महिलाओं व बच्चों ने नगर पालिका पहुंच कर जमकर हंगामा किया। सात दिनों से पानी न आने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होने बताया कि हैंडपम्प दूर होने के कारण पानी लाने में बच्चों की हाथों में छाले भी पड़ गए। गर्मी को देखते हुए नगर पालिका के जलकल विभाग के अधिकारियों ने पेयजलापूर्ति को दूरूस्त रखने के लिए पहले से कोई विशेष तैयारी नहीं की। जिस कारण स्थानीय लोग पानी के लिए काफी परेशान है। शुक्रवार को शहर के मोहल्ला रामलीला टिल्ला, आबकारी, रामपुरी, केवलपुरी, जनकपुरी, शाहबुद्दीनपुर रोड, एकता विहार, खादरवाला, खालापार, नई मंडी, कल्या...