भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे आसमान में काले-काले बादल छाए और तेज हवाओं संग करीब आधे घंटे तक आधे शहर में झूम के बादल बरसे। इस बारिश से विश्वविद्यालय, परबत्ती, रेलवे स्टेशन, दक्षिणी शहर व नाथनगर क्षेत्र जहां पानी-पानी हो गया तो वहीं सराय, नया बाजार, आदमपुर, घंटाघर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। जबकि शेष शहर में बारिश की एक बूंद नहीं पड़ी। इस झमाझम बारिश के कारण गर्मी पूरी तरह से गायब हो गई, लेकिन उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शुक्रवार से रविवार के बीच एक से दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 0.1 डिसे नीचे आया दिन का पारा, रात का पारा 0.5 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तो व...