कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। बुधवार की शाम आधे शहर में बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति ठप रहेगी। जलकल के महाप्रबंधक ने शहरवासियों से अपील की है कि बुधवार की सुबह ही पीने का पानी स्टोर कर लें। वैसे एहतियातन सभी छह जोन को मिलाकर 40 पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर ये टैंकर मांग के अनुरूप संबंधित मोहल्लों में भेजे जाएंगे। भैरो घाट के रा वाटर पंपिंग स्टेशन पर बुधवार को विद्युत पैनल और 600 मिलीमीटर साइज का एसएम बैंड भी बदला जाएगा। इसके लिए जलकल ने शाम का शट डाउन लिया है। भैरो घाट से बेनाझाबर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक कच्चा पानी जाता है और वहां से ट्रीट करके शहर के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता है। दूसरी ओर पनकी स्थित निचली गंगा नहर से भी बेनाझाबर तक 50 एमएलडी पानी आता है। उसे भी ट्रीट करके टंकियों...