गिरडीह, अक्टूबर 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह शहर पर कभी भी ब्लैकआउट का खतरा मंडरा रहा है। इसकी भनक सम्बंधित बिजली विभाग को भी लग चुकी है। इस आशंका से विभाग के हाथ पांव फूल रहे हैं। विभाग को डर सता रहा है कि आधे शहर की बिजली किसी वक्त भी ठप हो सकती है। दरअसल, फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान कई स्थानों पर 33 हजार की लाईन अंडरग्राउंड पास हुई है, वह क्षतिग्रस्त सह डैमेज हो गयी है। यह 33 हजार वोल्ट की लाईन करहरबारी ग्रिड से बस स्टैंड पावर सब-स्टेशन को जाती है। वर्तमान में अंडरग्राउंड लाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग इसकी मरम्मति तो करा रहा है, लेकिन इसकी मरम्मति के बाद सुचारु बिजली आपूर्ति दी जा सके। इससे विभाग भी संतुष्ट नहीं हो रहा है। विभागीय सूत्र की मानें तो फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी से खुदाई के दौरान कई स्थानों पर 33 हज...