गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहरवासियों को बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की दोपहर तक भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा। शहर के प्रकाश नगर विद्युत उपकेंद्र पर दो फीडर का इनकमिंग बैक्यूम बॉटल ब्लास्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। देर रात इसे सही किया गया तो 11 हजार में कई जगहों में फाल्ट होने के कारण फिर बिजली गुल हो गई। रातभर गर्मी में लोग परेशान रहे। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को सबसे अधिक पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा। उमस और गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से लोगों की परेशानियां बढ़ गईं। पंखे, कूलर, एसी सब बेकार हो जा रहे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों पर पड़ रहा है। कई इलाकों में लोगों ने घरों के बाहर रात बिताई। व्यवसायिक गतिविधियां भी प्रभावित रहीं। दुकानदारों को काफी नुकसान उ...