सहारनपुर, जून 30 -- उमस भरी गर्मी के बीच महानगर के एक दर्जन से अधिक पॉश इलाकों की बिजली रात भर गुल रही। इससे करीब एक लाख की आबादी को मुसीबत झेलनी पड़ी। लोगों के इनवर्टर-बैटरे डाउन हो गए। वहीं, विद्युत निगम के हेल्पलाइन नंबरों पर लोग फोन मिलाते रहे, लेकिन फोन नहीं उठे और न ही विद्युत निगम के अधिकारियों ने फोन रिसीव किए। ऐसे में रात भर लोग परेशान रहे। शनिवार की रात नए शहर के मोहल्ला शिव विहार, कुलतार सिंह नगर, बापूजी नगर, अशोक वाटिका, वैशाली विहार, राजौनी गार्डन, विजय कॉलोनी, मल्हीपुर रोड, आवास-विकास, नया आवास-विकास, एवन कॉलोनी, बसंत विहार सहित एक दर्जन से अधिक इलाकों की बिजली करीब 12 बजे गुल हो गई। इन इलाकों में करीब तीन लाख की आबादी रहती है। बिजली सुबह पांच बजे थोड़ी देर के लिए आई, लेकिन इसके बाद बारिश शुरू होने पर दोबारा बिजली गुल हो गई।...