लखनऊ, अगस्त 25 -- तेज बारिश के कारण सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। हाईटेंशन लाइन ब्रेकडाउन होने, तार टूटने और केबल फाल्ट के कारण मोहनलालगंज, गहरू, बनी, बिजनौर सहित कई इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली गुल रही। वहीं निगोहां में हाईटेंशन लाइन में कौआ चिपकने से शाम छह बजे से देर रात तक बिजली गुल रही। इससे परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन तेज बारिश के कारण फाल्ट ठीक करने में दिक्कत हुई। मोहनलालगंज के औद्योगिक फीडर, फत्तेखेड़ा में सोमवार रात से लेकर पूरा दिन लोग बिजली संकट से परेशान रहे। निगोहां उपकेंद्र की हाईटेंशन लाइन में कौआ चिपक गया। इससे शाम छह बजे से देर रात तक अंधेरा रहा। वहीं नादरगंज उपकेंद्र के अमौसी फीडर सुबह ठप हो गया। इससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट के साथ पीने के पानी...