मुजफ्फर नगर, फरवरी 4 -- मंगलवार को आधे शहर की बिजली आपूर्ति कई घंटे बंद होने के कारण हाहाकार मच गया। शहर के कई मोहल्लों में पेयजलापूर्ति भी प्रभावित रही। पावर कारपोरेशन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पेडों की छटाई कराई गई है। वहीं जर्जर तारों को बदलते हुए एबीसी लाइन डाली गई है। इस दौरान शहर के चार बिजलीघरों से सप्लाई दोपहर बाद तक बंद रही है। ऐसे में नगर पालिका में काम नहीं हो पाया है। यहां पर बिना बिजली के कम्प्यूटर आदि नहीं चले है। ऐसे में कोई जनरेटर की सुविधा भी नगर पालिका में नजर नहीं आयी है। मंगवार को पावर कारपोरेशन के द्वारा शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को दुरूस्त रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्य कराया गया है। इस दौरान शहर के टॉउन हाल, महावीर चौक समेत चार बिजलीघरों से श्ॉटडाउन रहा है। इस दौरान विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सदर बा...