लखनऊ, अक्टूबर 30 -- राजधानी में गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश और हवा ने शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट, फीडर में धमाका और लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे गोमतीनगर, चिनहट, पुरनिया से लेकर ग्रामीण इलाके मलिहाबाद, मोहनलालगंज, निगोहां तक बिजली सप्लाई ठप रही। इससे कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया। इससे परेशान उपभोक्ता उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक सम्पर्क साधा, लेकिन बिजलीकर्मियों को फाल्ट ढूंढने और ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। विकासनगर उपकेंद्र के खुर्रमनगर में केबल फाल्ट हो गया। इससे चार घंटे बिजली गुल रही। गोमतीनगर के विनयखंड, विवेकखंड, विभूतिखंड सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। जीटीआई उपकेंद्र के अंतर्गत बांसमंडी में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक मवेशी...