बदायूं, अक्टूबर 6 -- शहर के विद्युत उपकेंद्र कार्यशाला व ढाक वाली ज्यारत से पोषित सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति रविवार को भी पांच घंटे से अधिक बाधित रही। विद्युत निगम की टीमों द्वारा अनुरक्षण माह के तहत शहर से देहात तक अनुरक्षण कार्य किया गया। बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से इसका असर कई मोहल्लों की पेयजलापूर्ति पर भी पड़ा। जिससे लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। रविवार को भी शहर के विद्युत उपकेंद्र कार्यशाला व ढाक वाली ज्यारत से पोषित इलाकों में बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया। इससे पहले शनिवार को भी दोनों बिजलीघरों से जुड़े इलाकों में अनुरक्षण कार्य किया गया था। अनुरक्षण माह के तहत रविवार को आवास विकास कॉलोनी,डीएम रोड,ऑफीसर्स कालोनी, मंडी समिति, उसावां रोड, ककराला ...