सीतापुर, अगस्त 5 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के बस स्टेशन पर मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चालक पद के लिए भर्ती की गई है। कई प्रतिभागियों ने आवेदन किए लेकिन उसमें से आधे ही प्रतिभागी ड्राइविंग टेस्ट पास करने में सफल हो सके। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया बस स्टेशन पर आयोजित हुए रोजगार मेले में कुल 21 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 10 अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट को पास करने में सफल हुए हैं। वहीं तीन अभ्यर्थी इस टेस्ट को पास करने में असफल रहे। पांच के अभिलेख पूर्ण नहीं थे । एक आवेदक अनुपस्थित रहा है। टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी कानपुर में ड्राइविंग टेस्ट देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...