लोहरदगा, जुलाई 17 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत अंतर्गत भैसमुंदो गांव में गरीब विधवा महिला फातिमा बीबी जान जोखिम में डालकर अपने जर्जर और आधे ध्वस्त हो चुके घर में रहने को मजबूर हैं। अब तक न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है न ही अबुआ आवास और न ही अन्य योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिला है। लगातार बारिश के कारण इनके घर की एक दीवार धराशायी हो चुकी है और बारिश की यही स्थिति रही तो पूरा घर धराशायी हो सकता है। अगर प्रशासन ने प्रभावित गरीब परिवार की समय रहते कोई मदद नहीं की तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। फातिमा बीबी पिछले कई वर्षों से इसी मकान में रह रही है। उनके पति जुल्फान अंसारी का निधन कुछ साल पहले हो चुका है और वह किसी तरह मनरेगा और विधवा पेंशन एवं स्थानीय लोगों की मदद से अपना गुजारा कर रह...