मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी। जिले के आधे दर्जन से अधिक निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों की कुर्सी खतरे में पड़ गई है। इन प्रतिनिधियों पर चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में गंभीर तथ्य छिपाने का आरोप है। इसमें कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों और अन्य संवेदनशील जानकारियों को छुपाया, जो अब जांच के दायरे में आ गए हैं। वहीं कुछ प्रतिनिधियों के खिलाफ जांच के बाद भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रतिनिधियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में डीएम ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त को अपनी सिफारिश भेज दी है। वहीं, निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी दीपेश कुमार ने भी कुछ मामलों में रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंप दी है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि संबंधित प्रतिनिधियों ने अपने घोषणा पत्र में कानूनी प्रक्रियाओं की ज...