मधुबनी, जुलाई 17 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश से सुगरवे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है। इससे बाबूबरही प्रखंड के कुल्हड़िया, कोल्हुआ, अंधराठाढ़ी प्रखंड के पलार, मदना सहित आधे दर्जन गांवों के लोग चिंतित हैं। नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को संकट में डाल दिया है। कुल्हड़िया मदना मेन रोड और परसा छजना मेनरोड के बीच नदी से पानी उछाल होने से और आसपास इलाके में फैलने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश ग्रामीण सड़कों के डूबने से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...