संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर में मौसम ने करवट ली। दोपहर में लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक मध्यम बारिश हुई। बारिश से धान की सूख रही फसल को कुछ हद तक राहत मिली। इस बारिश ने किसानों में फसल बचाने की उम्मीदों को जीवित कर दिया। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बच्चों, बुजुर्गों से लेकर कामकाजी वर्ग तक सभी ने चैन की सांस ली। मौसम के खुशनुमा होने के बाद भी किसानों की उम्मीदें अब भी अधूरी हैं। बारिश से सूख रहे धान की फसल को कुछ राहत मिली। लेकिन जोरदार और लगातार बारिश के इंतजार में अभी भी किसान टकटकी लगाए हुए हैं। मेंहदावल कस्बे के साथ ही कछार क्षेत्र हुई बारिश ने वहां के किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। इन इलाकों में हुई बारिश फसलों...