गंगापार, जून 17 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार शाम आधे घंटे मांडा खास सहित मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तेज हवा के बाद बरसात हुई। बरसात और तेज हवा से जगह जगह जर्जर विद्युत तार टूट गए जिससे बिजली गायब हो गई। शाम को उपकेंद्र व एसडीओ कार्यालय में जिम्मेदारों के न होने की वजह से मंगलवार दोपहर तक लोग बिजली के लिए परेशान रहे। मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास ओर खवास का तारा फीडर से जुड़े मांडा खास बाजार सहित दर्जनों गांवों की बिजली सोमवार रात नौ बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक गायब रही। इसी तरह हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित दर्जनों गांवों की बिजली भी पूरी रात गायब रही। इसके अलावा मांडा रोड, भारतगंज, नेवढ़िया आदि उपकेंद्र से जुड़े तमाम गांवों की बिजली भी रात दो बजे के बाद बहाल हो पाई। बिजली न रहने पर मांडा खास प्रथम, मांडा खा...