गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन-1 में चोर महज 30 मिनट के भीतर घर में रखी नकदी और जेवरात ले उड़े। गुरुवार को महिला ताला लगाकर बच्चों को स्कूल से लेने गई थीं और आधे घंटे बाद लौटीं तब तक चोरी हो चुकी थी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के रहने वाले प्रदीप कुमार की पत्नी प्रीति बीते गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे बच्चों को स्कूल से लाने के लिए घर से निकली थीं। बच्चों को लेकर लौटीं तो घर के मुख्य दरवाजे पर एक युवक खड़ा दिखा। शंका होने पर उन्होंने शोर मचाया तो आरोपी छत के रास्ते फरार हो गया। प्रीति ने घर में जाकर देखा तो कुछ गहने और 10 हजार रुपये गायब थे। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े हुई चोरी को लेकर रोष जाहिर किया है। एसीपी शाली...