नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली का त्योहार है तो घर में मेहमानों का आना-जाना लगा ही रहेगा। ऐसे में किचन में काम भी बढ़ जाता है। लेकिन थोड़ा स्मार्ट वर्क करके आप खुद को बहुत ज्यादा थकाने से बचा सकती हैं। जैसे कि ये आधे घंटे में बन जाने वाली टेस्टी स्नैक्स रेसिपी। जिसे आप गेस्ट के आने पर जरूर ट्राई करें। नोट कर लें बनाने की रेसिपी।सूजी बाइट्स एक चम्मच तेल कड़ाही में गर्म करें और उसमे सफेद तिल, राई, जीरा डालें और भूनें। इसमे कटी हरी मिर्च भी डाल दें और साथ में बारीक कटा अदरक डालकर भूनें। इसमे तीन कप पानी डालें और साथ में रेड चिली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर डालें और पानी को उबलने दें। नमक डालें और साथ में सूजी डालकर चलाएं और सुखा लें। जब ये सूख जाए तो गैस बंद कर दें और इसके छोटे शेप बनाकर डीप फ्राई कर लें। बस तैयार है सूजी बाइट्स। ध्यान रहे ...