पाकुड़, मई 14 -- हिरणपुर। एसं बाजार स्थित मध्य विद्यालय से शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। इसकी वजह से कक्षा प्रथम की एक छात्रा स्कूल के कमरे में करीब आधे घंटे तक बंद रही। दरअसल, छुट्टी के समय बच्ची क्लास में ही रह गई थी। इस दौरान शिक्षकों ने क्लास में ताला लगाकर स्कूल बंद कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुन स्थानीय राहगीरों ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। जिसके बाद विद्यालय का ताला खोलकर बच्ची को बाहर निकाला गया। बच्ची पूरी तरह से सहमी हुई थी। गौरतलब हो कि बच्ची स्थानीय स्तर पर ही मौजूद एक निजी होस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। मौके पर पहुंची शिक्षिका ने ही बच्ची को उसके होस्टल तक पहुंचाया। गनीमत रही कि बच्ची उस क्लासरूम में फंसी थी। जहां से सटे गली से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अगर विद्यालय के दूसरे छोर पर स्थित क्लास...