संभल, अगस्त 26 -- जिलेभर में मंगलवार दोपहर अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को राहत तो दी, लेकिन नगर पालिका की अनदेखी ने उस राहत को परेशानी में बदल दिया। करीब आधा घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। जगह-जगह नाले उफन पड़े और सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश के कुछ ही मिनटों बाद शंकर कॉलेज चौराहा, मोहल्ला नाला समेत कई स्थानों पर नाले ओवरफ्लो हो गए। गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा और कुछ स्थानों पर तो दुकानों के अंदर तक घुस गया। जलभराव से शहर के शंकर कॉलेज चौराहा अस्पताल मार्ग पर सड़क किनारे ठेला लगाने वालों को परेशानी हुई। वहीं सूर्यकुंड मार्ग पर दुकानों के बाहर खड़े वाहन भी नाले के पानी की चपेट में आ गए। छुट्टी के समय स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हुए। हालांकि इस बारिश से ...