सीवान, मई 24 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मानसून आने से पूर्व शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख नालों की उड़ाही इन दिनों देर रात में की जा रही है। 20 मजदूर व 4 जेसीबी की मदद से हो रही नाले की उड़ाही की पोल शहर में मूसलाधार बारिश ने शुक्रवार को खोल कर रख दी। करीब आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश में शहर के शांति वट वृक्ष से लेकर डीएवी मोड़ तक मुख्य मार्ग समेत सड़क के दोनों तरफ का क्षेत्र पानी-पानी हो गया। वह भी तब जब मुख्य मार्ग के दोनों तरफ हाल के दिनों में नगर परिषद ने पेभर ब्लॉक लगवाया है। इन जगहों पर बाजार में हो गया जल जमाव बारिश रुकने के बाद भी पानी के निकासी के लिए रास्ता नहीं होने, शांति वट वृक्ष के ठीक नीचे स्लैब टूटने व पूरी तरह से नाला जाम होने के कारण पानी भरा रहा। घुटना भर से अधिक पानी में राह...