दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली में मौसम का बदलाव और तेज बारिश का असर कई उड़ान सेवाओं पर भी पड़ा। इसे देखते हुए इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी बड़ी एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा सलाह (ट्रैवल एडवाइजरी) जारी की है। बता दें कि दो दिन से जारी उमस और आसमानों पर उमड़ते बादल आज खूब बरसे। दिल्ली के करई इलाकों में बारिश के चलते जलभराव भी देखने को मिला। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों को जाम का झाम भी झेलना पड़ा। इंडिगो ने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में भारी बारिश की संभावना के कारण, हमें एयरपोर्ट आने-जाने वाली उड़ानों में देरी और धीमी गति की संभावना दिख रही है। हालांकि, हम आसमान पर नियंत्रण नहीं कर सकते, लेकिन आपकी यात्रा को जमीन पर सुचारु रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और एयरपोर्...