कौशाम्बी, सितम्बर 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी न जिला प्रोबेशन विभाग में संविदा पर तैनात संरक्षण अधिकारी अजीत कुमार को आधे कार्य दिवस में जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यों में सहयोग करने का आदेश जारी किया है। इसी तरह उन्होंने संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार को आधे कार्य दिवस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में सहयोग करने का निर्देश दिया है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि आदेश मिलते ही योगदान देना सुनिश्चित कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...