प्रयागराज, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक या प्रशिक्षित स्नातक) कला और कृषि/उद्यानकर्म की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। गोरखपुर और कानपुर के 26 केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में आयोजित कला विषय की परीक्षा में आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कला विषय के 578 पदों के लिए पंजीकृत 19747 अभ्यर्थियों में से लगभग 49.67 प्रतिशत उपस्थित रहे। गोरखपुर और कानपुर के ही 28 केंद्रों पर तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में कृषि/उद्यानकर्म के 14 पदों के लिए पंजीकृत 11753 अभ्यर्थियों में से 55.22 फीसदी उपस्थित रहे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार परीक्षा सकुशल, निर्विश्न एवं शुचितापूर्वक संपनन हुई। रविवार को केवल कानपुर के 21 केंद्रों पर पहली पाली में उर्दू व नौ के...