सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। बरसात का मौसम दस्तक दे चुका है, लेकिन नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 38 की सूरत पूरी तरह नहीं बदल सकी है। एक ओर जहां मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं दूसरी ओर वार्डवासियों को अधूरे नाला व सड़क निर्माण के कारण जलजमाव और गंदगी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में सड़क व नाले का कार्य बीते कई महीनों से अधूरा पड़ा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कार्य की धीमी गति और नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से नालों की खुदाई तो हुई लेकिन ढलाई और सफाई का काम अधर में लटका हुआ है। पोखर की चाहरदीवारी बनी रुकावट: वार्ड के एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक पोखर की चारदीवारी का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। बरसात में खुले पोखर के किनारे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। वार्ड 38 ...